अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी गायकी से दुनियाभर में सनसनी पैदा की है। अमेरिकी धारावाहिक 'क्वांटिको' छोटे पर्दे पर उनका पहला कदम है, जिसमें वह मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, शबाना आजमी ब्रिटिश धारावाहिक 'कैपिटल' और अभिनेत्री टीना देसाई अमेरिकी धारावाहिक 'सेन्स 8' में काम करेंगी।
इसके अलावा भारतीय अभिनेत्री लिलेट दुबे विदेशी फिल्म 'द बेस्ट एग्जोटिक मैरीगोल्ड होटल' और इसके सीक्वल में अभिनय कर चुकी हैं। उन्हें धारावाहिक 'इंडियन समर्स' में भी काम करने का मौका मिला। वहीं, भारतीय फिल्म 'द लंचबॉक्स' से सुर्खियों में आई अभिनेत्री निमरत कौर की झोली में धारावाहिक 'होमलैंड' आया। इसमें वह पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट की भूमिका में हैं।
निमरत ने आईएएनएस को बताया, "भारतीय कलाकारों के लिए दुनियाभर में हर कहीं संभावनाएं बढ़ रही हैं। दूरी कम हो रही है। इन दिनों कलाकार अलग-अलग जगहों पर काम करने को तव्वजो दे रहे हैं।"
वहीं, अगर बॉलीवुड अभिनेताओं की बात की जाए, तो 'झकास' अभिनेता अनिल कपूर ने एनीमेशन शो 'फैमिली गाय' में अतिथि भूमिका दर्ज कराई। वहीं अनुपम खेर नेटफिलिक्स के धारावाहिक 'सेंस 8' में नजर आएंगे। 'लाइफ ऑफ पाई' फिल्म में अभिनय कर चुके अभिनेता सूरज शर्मा ने विदेशी धारावाहिक 'होमलैंड' में अभिनय किया। इसके अलावा अभिनेता राहुल खन्ना ने अमेरिकी धारावाहिक 'द अमेरिकन्स' में रूसी जासूस की भूमिका निभाई।
लिलेट दुबे का कहना है कि कलाकार विदेशों का मुंह जोह रहे हैं, क्योंकि उन्हें अलग लोगों के साथ काम करने एवं कलाकार में रूप में स्वयं को निखारने का मौका मिलता है।
लिलेट ने आईएएनएस को बताया, "कलाकार देखना चाहते हैं कि वह विदेशों के लोगों के साथ कैसे काम करेंगे।"
'क्वांटिको' में एफबीआई प्रशिक्षु की भूमिका निभा रहीं प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्में या धारावाहिक एक कलाकार की रचनात्मकता बढ़ाने में मदद करते हैं।
प्रियंका ने कहा, "एक अभिनेत्री एवं कलाकार के रूप में मैं नई चुनौतियों की तलाश में हूं, जो मेरी रचनात्मकता व प्रतिभा बढ़ाएं। मेरे लिए यह एकदम नया अनुभव और कुछ ऐसा है, जिसमें मैं गोते लगाने को लेकर उत्साहित हूं।"