Bollywood News


​अच्छा! तो ​'​दिल धड़कने दो' में ​इस किरदार में नजर आएँगे फरहान

​अच्छा! तो ​'​दिल धड़कने दो' में ​इस किरदार में नजर आएँगे फरहान
​फरहान अख्तर ​ने जब से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखा है वह अपनी फिल्मों के साथ लगातार प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। एक बार फिर से फरहान ऐसा करने के लिए तैयार हैं। फरहान अपनी अगली फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएँगे।

फरहान अख्तर ​जो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दिल धड़कने दो' ​की रिलीज होने का इंजतार कर रहे हैं, यह फिल्म ​05 जून को प्रदर्शित हो रही है।​ फरहान 'दिल धड़कने दो' में एक इंटरनेशनल मीडिया हाउस के पत्रकार के रूप में नजर आएंगे।​

​वैसे सुनने में आया है कि ​फरहान को यह ​किरदार निभाने में ज्यादा परशानी नहीं हुई क्योंकि वह इस पेशे से काफी समय से अच्छे से वाकिफ हैं।

End of content

No more pages to load