अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को इन दिनों उनकी नई फिल्म 'एबीसीडी 2' के 'सुन साथिया' गाने के लिए सराहा जा रहा है। उनका कहना है कि उनके लिए यह एक चुनौतीपूर्ण गाना था।
श्रद्धा ने बताया, "मुझे नहीं मालूम कि क्या कहूं। लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया प्रेरणादायक है। यह फिल्म में मेरा पसंदीदा गाना है। यह प्यारा गीत है। इसमें एक रोमांटिक भाव है। मेरे लिए यह बेहद चुनौतीपूर्ण गाना था।"
'एबीसीडी 2' के निर्देशक रीमो डिसूजा हैं। श्रद्धा कहती हैं कि उन्हें फिल्म में शारीरिक रूप से एक डांसर की तरह दिखना था।
श्रद्धा ने कहा, "मैं चाहूं या ना चाहूं, लेकिन जब आप बहुत ज्यादा डांस करते हैं, तो आपका वजन घटता है। रीमो डिसूजा भी चाहते थे कि मैं और वरुण धवन डांसरों की तरह दिखें। डांसर छरहरे दिखते हैं। मैं अंत में डांसरों की तरह बन गई।"
फिल्म 19 जून को रिलीज होनी है।
Tuesday, May 19, 2015 20:30 IST