Bollywood News


ओह! दोष साबित हुआ तो पांच सालों के लिए सलाखों के पीछे होंगी सनी लियोन?

ओह! दोष साबित हुआ तो पांच सालों के लिए सलाखों के पीछे होंगी सनी लियोन?
सनी लियोन के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है। एडल्ट अभिनेत्री एक बड़े कानूनी पचड़े में फंस गई है। आजकल सनी लियोन एक अश्लील वेबसाइट चलाने को लेकर हुई एफआईआर को लेकर चर्चा में है। कथित तौर पर सनी लियोन अपनी वेबसाइट पर अश्लील वीडियो परोस रही हैं। जिसके चलते उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।

सनी लियोन के खिलाफ रामनगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज हुई है जिसमें उन पर सोशियल मीडिया पर अश्लील वीडियो परोसने और देश की संस्कृति को बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है।

सुनने में आया है कि शिकायत के आधार पर, ठाणे पुलिस ने एडल्ट अभिनेत्री सनी लियोन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता​ की धारा ​292, 292 A, 294 34​) महिला अधिनियम के ​अश्लील प्रतिनिधित्व की ​धारा 3 और 4​, और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 लगाकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

​अब इस मामले में थाणे साइबर सेल पुलिस​ जांच पड़ताल कर रही है और अगर अश्लीलता फ़ैलाने के मामले में सनी लियोन दोषी पाई जाती है तो उन्हें पांच साल की जेल की सजा हो सकती है।

End of content

No more pages to load