अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना को धड़ाधड़ फिल्में साइन करने में मजा नहीं आता। आयुष्मान हाल ही में यश राज फिल्म्स की सफल फिल्म 'दम लगाके हईशा' में नजर आए। इससे पहले उनके हिस्से में 'नौटंकी साला' व 'हवाईजादा' जैसी असफल फिल्में आईं, लेकिन उन्हें इसका मलाल नहीं है।
आयुष्मान ने आईएएनएस को बताया, "मैं पटकथा को लेकर हमेशा से बहुत सतर्क रहा हूं, लेकिन कौन सी फिल्म चलेगी, कौन सी नहीं आप इसका अंदाजा नहीं लगा सकते।
मेरी अगली दो फिल्में ('आगरा का डाबरा' और यश राज फिल्म्स की फिल्म) बहुत महत्वपूर्ण हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे नहीं मालूम कि पहले किसको फिल्माया जाएगा। शूटिंग सर्दियों में शुरू होने की उम्मीद है और यह अगले साल रिलीज होगी।"
आयुष्मान कहते हैं कि उन्हें सोझ-समझकर व पूरा वक्त लगाकर फिल्में चुनना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, "मैं आराम से फिल्में चुनता हूं। मैं हमेशा से बहुत चयनशील रहा हूं..मुझे आराम से काम करना पसंद है। मेरी निजी जिंदगी मेरे फिल्म या संगीत करियर में बाधा नहीं है।"
मुझे धड़ाधड़ फ़िल्में करना बिलकुल पसंद नहीं: आयुष्मान
Thursday, May 21, 2015 15:30 IST


