सलमान और करीना के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म की शूटिंग तो खत्म हो गई है और सलमान-करीना इसके कश्मीर के आखिरी शूट को खत्म कर वापिस मुंबई भी लौट आए हैं।
सलमान और करीना को अपनी टीम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। सलमान-करीना ब्लैक टीशर्ट और डेनिम में दिखाई दिए।
कबीर खान द्वारा निर्देशित सलमान और करीना की यह फिल्म एक्शन से भरपूर ड्रामा होगी। 17 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म की कहानी एक मुस्लिम लड़के और हिन्दू लकड़ी की कहानी है।
हालाँकि फिल्म अपनी कहानी को लेकर काफी चर्चा में रह चुकी है लेकिन कहानी में क्या सन्देश छुपा है ये तो फिल्म के आने के बाद ही पता चलेगा।
'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग खत्म, मुंबई वापिस लौटे सलमान और करीना
Thursday, May 21, 2015 13:30 IST


