Bollywood News


​देखें फर्स्ट लुक: इमरान हाशमी की 'अज़हर' का फर्स्ट लुक जारी

​देखें फर्स्ट लुक: इमरान हाशमी की 'अज़हर' का फर्स्ट लुक जारी
​पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन​ के जीवन पर आधारित फिल्म 'अज़हर' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। बाला जी मोशन पिक्चर्स और एमएसएम मोशन पिक्चर्स​ द्वारा निर्मित इस फिल्म में ​​इमरान हाशमी ​मुख्य भूमिका में होंगे।​​

​फिल्म में​ इमरान की मुख्य नायिका के तौर पर ​प्राची देसाई​ देसाई नजर आएंगी। प्राची इसमें अजहरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन की भूमिका में होंगी​। क्योंकि फिल्म मोहम्मद अजरूद्दीन की बायोपिक है इसलिए फिल्म में उनके क्रिकेट करियर समेत उनकी लव-लाइफ और संगीता बिजलानी के साथ शादी के रिश्ते को भी दर्शाया जाएगा।

​ ​

​ ​​ ​टोनी डिसूजा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 13 मई 2016 को रिलीज होगी।​

End of content

No more pages to load