करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'शुद्धि' की स्टार कास्ट में एक बार फिर फेरबदल हुआ है। पहले इस फिल्म को सलमान खान करने वाले थे, लेकिन अब वरुण धवन इसके लीड एक्टर होंगे।
खुद सलमान ने ट्विटर पर इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने वरुण को टैग करते हुए ट्वीट किया है। वरुण ने भी उनका शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया है, "धन्यवाद भाई, मैं आपसे वायदा करता हूँ कि आपको गर्व महसूस करवाऊंगा।
इतना ही नहीं, खुद प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है कि शुद्धि में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "और अंतिम तौर पर करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'शुद्धि' में वरुण धवन और आलिया भट्ट होंगे।"
सलमान ने छोड़ी 'शुद्धि', वरुण और आलिया होंगे स्टार
Saturday, May 23, 2015 10:30 IST



