Bollywood News


​'​हेरा फेरी 3' में जॉन संग रोमांस ​फर्माएंगी ​करेंगी नेहा​ शर्मा ​

​'​हेरा फेरी 3' में जॉन संग रोमांस ​फर्माएंगी ​करेंगी नेहा​ शर्मा ​
​'​क्रुक : इट्स गुड टू बी बैड​'​ और ​'​यंगिस्तान​'​ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री नेहा शर्मा ने ​'​हेरा फेरी 3​'​ में जॉन अब्राहम संग रोमांस करने की पुष्टि की है।​

​ नेहा ने एक बयान में कहा​, "फिल्म ​'​हेरा फेरी​'​ मेरी सर्वाधिक पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने और जॉन के साथ काम करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।​ मैं जॉन की हमेशा से बहुत सराहना करती आई हूं।​"

नेहा पिछली बार ​'​यंगिस्तान​'​ (2014) फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ जैकी भगनानी थे। नेहा के लिए हास्य शैली की फिल्मों में अभिनय करना कोई नई बात नहीं है। वह इससे पूर्व ​'​क्या सुपर कूल हैं हम​'​, ​'​जयंताभाई की लव स्टोरी​'​ और ​'​यमला पगला दीवाना 2​'​ जैसी हास्य फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। 'हेरा फेरी 3′ में के के मेनन, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन और परेश रावल भी होंगे।

End of content

No more pages to load