लगता है कि `दबंग` सलमान खान के सिर पर `डबस्मैश` नामक मोबाइल वीडियो एप का भूत सवार हो गया है। उन्होंने हाल में एक डबस्मैश वीडियो दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ शॉटगन को समर्पित की।
सलमान ने यह वीडियो शत्रुघ्न की लाडली सोनाक्षी सिन्हा के साथ बनाई है। इसमें दोनों ने शत्रुघ्न की चर्चित फिल्म `मेरे अपने` के एक मशहूर डायलॉग पर लिप-सिंक की।
सलमान (49) ने यह डबस्मैश वीडियो शुक्रवार को ट्विटर एवं फेसबुक पर साझा की। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शॉटगन को समर्पित।"
सोनाक्षी अब तक `मेरे अपने` के उसी डायलॉग पर तीन डबस्मैश वीडियो शेयर कर चुकी हैं। यह दूसरी बार है, जब उन्होंने इस वीडियो में अभिनय किया है।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQva1YzSDMtME1GY1E=
डबसमैश वीडियो: सलमान ने भी शत्रुघ्न के डायलॉग पर आजमाया हाथ
Saturday, May 23, 2015 14:30 IST


