Bollywood News


​डबसमैश ​वीडियो: ​सलमान ने ​भी ​शत्रुघ्न ​के डायलॉग पर आजमाया हाथ

​डबसमैश ​वीडियो: ​सलमान ने ​भी ​शत्रुघ्न ​के डायलॉग पर आजमाया हाथ
​लगता है कि `दबंग` सलमान खान के सिर पर `डबस्मैश` नामक मोबाइल वीडियो एप का भूत सवार हो गया है। उन्होंने हाल में एक डबस्मैश वीडियो दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ शॉटगन को समर्पित की।​

​ सलमान ने यह वीडियो शत्रुघ्न की लाडली सोनाक्षी सिन्हा के साथ बनाई है। इसमें दोनों ने शत्रुघ्न की चर्चित फिल्म `मेरे अपने` के एक मशहूर डायलॉग पर लिप-सिंक की।​

​​ सलमान (49) ने यह डबस्मैश वीडियो शुक्रवार को ट्विटर एवं फेसबुक पर साझा की।​ इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शॉटगन को समर्पित।"​

​​ सोनाक्षी अब तक `मेरे अपने` के उसी डायलॉग पर तीन डबस्मैश वीडियो शेयर कर चुकी हैं। यह दूसरी बार है, जब उन्होंने इस वीडियो में अभिनय किया है।

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQva1YzSDMtME1GY1E=

End of content

No more pages to load