Bollywood News


'जज्बा' में इरफान का संजीदा लुक

'जज्बा' में इरफान का संजीदा लुक
​निर्देशक संजय गुप्ता की आने वाली फिल्म 'जज्बा' के पोस्टर में अभिनेता इरफान खान बेहद संजीदा लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दिख रही तस्वीर में उन्होंने लेदर की जैकेट और सनग्लासेज पहन रखे हैं।​

​ हाल ही में 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म का पहला पोस्टर जारी किए जाने के बाद गुप्ता ने सोमवार को फिल्म का दूसरा पोस्टर भी जारी किया।​ पहले पोस्टर में जहां ऐश्वर्य बेहद कड़क एवं उग्र नजर आईं, वहीं दूसरे पोस्टर में इरफान काले बादलों से घिरे आसमान वाली पृष्ठभूमि में बेहद गंभीर और संजीदा नजर आए।​

​ गुप्ता ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर 'जज्बा' के दूसरे पोस्टर के जारी होने की जानकारी साझा करते हुए लिखा, "यह रहा 'जज्बा' में इरफान खान का लुक।"​

​ गुप्ता (45) ने फिल्म में इरफान को बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया है। उन्होंने कहा कि अपनी फिल्म में सभी कलाकारों को नए अंदाज में पेश करना उन्हें अच्छा लगता है।​

​​​ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "अपने नायकों को नए अंदाज में पेश करना हमेशा अच्छा लगता है। अमितजी, संजू, अनिल, जैकी, अजय, सैफ, सुनील, जॉन और अब इरफान।" ​

End of content

No more pages to load