Bollywood News


​​दीपिका ने एक बार फिर जड़ा शतक, 'पीकू' 100 करोड़ क्लब में शामिल!​

​​दीपिका ने एक बार फिर जड़ा शतक, 'पीकू' 100 करोड़ क्लब में शामिल!​
दीपिका पादुकोण सबसे तेजी से 100 करोड़ क्लब की फ़िल्में देने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। ​'गोलियों की लीला रास लीला', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'चन्नई एक्सप्रेस', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों से 100 करोड़ क्लब की नंबर 1 पोजीशन पाने वाली दीपिका ने एक बार फिर 'पीकू' से शतक जड़ दिया है।

​महानायक अमिताभ बच्चन​, डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ​और इरफ़ान खान ​की फिल्म ​'​पीकू​'​ ने ओवरसीज मिलाकर 100 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।​

​ शुजीत सरकार ​द्वारा निर्देशित यह फिल्म 08 मई को प्रदर्शित हुई है। ​बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म ​'​पीकू​'​ में अमिताभ-दीपिका के अलावा इरफान खान की भी अहम भूमिका है। पीकू ने सिर्फ दर्शकों को बल्कि समीक्षकों को भी बेहद पसंद आ रही है।​

​'​पीकू​'​ ने पहले सप्ताह में भारतीय बाजारो में 41 करोड़ रूपये की कमाई की थी।​ ​भारतीय बाजार में अब यह फिल्म लगभग 70 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म विदेशो में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। ओवरसीज में ​'​पीकू​'​ ने 30 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इस तरह पीकू ओवसरीज मिलाकर 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है । इससे पूर्व इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म गब्बर इज बैक ने ओवसरीज मिलाकर 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है​​।​

End of content

No more pages to load