दीपिका पादुकोण सबसे तेजी से 100 करोड़ क्लब की फ़िल्में देने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। 'गोलियों की लीला रास लीला', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'चन्नई एक्सप्रेस', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों से 100 करोड़ क्लब की नंबर 1 पोजीशन पाने वाली दीपिका ने एक बार फिर 'पीकू' से शतक जड़ दिया है।
महानायक अमिताभ बच्चन, डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान की फिल्म 'पीकू' ने ओवरसीज मिलाकर 100 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।
शुजीत सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 08 मई को प्रदर्शित हुई है। बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म 'पीकू' में अमिताभ-दीपिका के अलावा इरफान खान की भी अहम भूमिका है। पीकू ने सिर्फ दर्शकों को बल्कि समीक्षकों को भी बेहद पसंद आ रही है।
'पीकू' ने पहले सप्ताह में भारतीय बाजारो में 41 करोड़ रूपये की कमाई की थी। भारतीय बाजार में अब यह फिल्म लगभग 70 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म विदेशो में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। ओवरसीज में 'पीकू' ने 30 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इस तरह पीकू ओवसरीज मिलाकर 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है । इससे पूर्व इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म गब्बर इज बैक ने ओवसरीज मिलाकर 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।
Tuesday, May 26, 2015 07:30 IST