सोनम कपूर की अगली फिल्म 'नीरजा' की शूटिंग पिछले महीने शुरू हो चुकी है और आजकल वह पैन एम उड़ान परिचर नीरजा भनोट की इसी बायोपिक में व्यस्त हैं। लगता है फ़िल्मी सितारों को फिल्म का यह आईडिया काफी पसंद आया है और वह एक के बाद एक कर के सोनम से मिलने उनकी फिल्म के सेट पर जा रहे हैं।वहीं आमिर ने भी उनकी फिल्म के सेट पर शिरकत की।
फिल्म के निर्देशक राम माधवानी ने बताया, "मुझे इस बात का पता था कि विद्या बालन, बोमन ईरानी, राजू हिरानी, आमिर खान और अनिल कपूर द्वारा फिल्म को 220 लोगों की कास्ट से मिलकर बात करना उनके कार्य के प्रति समर्पण में सहायता करेगा।"
उन्होंने यह भी कहा, "मैं इस बात से भावविभोर हूँ कि आमिर ने हमारी फिल्म को मुहूर्त शॉट दिया।"
Wednesday, May 27, 2015 10:30 IST