Bollywood News


ओ माय गॉड सो क्यूट! रितेश ने ट्विटर पर पोस्ट की अपनी पहली फैमिली फोटो

ओ माय गॉड सो क्यूट! रितेश ने ट्विटर पर पोस्ट की अपनी पहली फैमिली फोटो
​रितेश देशमुख और जेनेलिया बॉलीवुड के बेहद क्यूट और खूबसूरत शादी-शुदा जोड़ों में से एक हैं। लेकिन अब ये प्रेमी जोड़ा कुछ ही दिनों पहले दो से तीन हो चुका है। हाल ही में रितेश ने अपने इस छोटे से परिवार की एक बेहद प्यारी सी फोटो अपने सोशियल अकाउंट पर शेयर की है।

​ साथ ही रितेश ने अपने दिवंगत पिता विलासराव देशमुख जैसे प्यार करने वाले पिता बन​ने की इच्छा भी जाहिर की। रितेश ने मंगलवार को पिता विलासराव देशमुख की 70वीं वर्षगांठ पर ​अपनी यह इच्छा ​जाहिर की। विलासराव देशमुख का 2012 में निधन हो गया​ था, वह दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे। रितेश सहित उन्हें तीन बेटे हैं।​

​​ रितेश (37) ने ट्विटर पर लिखा, "जन्मदिन की बधाई हो पापा। आप मेरे लिए जिस तरह के पिता थे, मैं वैसा ही अपने बेटे रिआन के लिए बनने का इच्छुक हूं। 70वीं वर्षगांठ।"​

​​ रितेश एवं उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के घर में नवंबर 2014 को बेटे की किलकारियां गूंजीं। अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर पहली बार अपने जिगर के टुकड़े रिआन की तस्वीरें साझा कीं।​

​​ रितेश और जेनेलिया डिसूजा के आंगन में नवंबर 2014 में पहले बच्चे के रूप में बेटे रिआन की किलकारियां गूंजी थीं।​ रितेश (36) ने मंगलवार को अपने दिवंगत पिता विलासराव देशमुख के 70वें जन्मदिन पर ट्विटर पर तीन तस्वीरें साझा कीं।​ ​पहली तस्वीर में रितेश नन्हे रिआन को बांहों में थामे नजर आए।​ इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, "मेरे पिता के 70वें जन्मदिन पर रिआन छह माह का हो गया है।"​​

​​​​ ​​ ​ दूसरी फोटो में रितेश, जेनेलिया और रिआन तीनों नजर आए। इसकी बगल में उन्होंने लिखा, "रिआन ने हमें पूरा कर दिया।"​​

​​​​ ​ वहीं, तीसरी तस्वीर में रिआन अपने दिवंगत दादाजी पूर्व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को प्रणाम करते दिखा।​ रितेश ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "रिआन अपने दादाजी को उनके 70वें जन्मदिन पर उन्हें प्रणाम कर रहा है।"​

End of content

No more pages to load