इन दिनों गोवा में 'स्प्लिट्सविला 8' की शूटिंग कर रही सनी लियोन सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के मामले में बुधवार को पुलिस के सामने पेश हुई और अपना बयान दर्ज कराया।
इसी महीने की शुरुआत में सनी लियोन के खिलाफ डोंबीवली पुलिस थाने में एक हिंदू जनजागृति की सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा अश्लीलता का मामला दर्ज कराया गया था। शिकायत के बाद इस मामले को ठाणे पुलिस स्टेशन साइबर सेल भेज दिया गया और उन्होंने अभिनेत्री को समन जारी किया।
एक सूत्र ने बताया, "सनी को इस हफ्ते के अंत तक 'स्प्लिट्सविला' की शूटिंग पूरी करनी थी ताकि उसे शुरू किया जा सके। कार्यक्रम बिलकुल सही तरीके से चल रहा था लेकिन सनी को इसके लिए शिकायत के चलते तीन दिनों का ब्रेक लेना पड़ा। हालाँकि वह एक प्रोमो की शुटिंग तो तीन दिनों के ब्रेक में ही कर लेंगी।"
वहीं सनी अपने ब्रेक से संबंधी जानकारी किसी को भी देना नहीं चाहती। उन्होंने यह कहते हुए बात को टाल दिया कि अगर आप हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखेंगे तो इसके लिए हम आपके आभारी होंगे।
ज्ञात हो कि यदि सनी इस मामले में दोषी पाई जाती है तो वह 5 सालों के लिए जेल के अंदर होंगी।
Thursday, May 28, 2015 15:30 IST