'सिंह इज ब्लिंग' के निर्देशक एवं चर्चित अभिनेता प्रभुदेवा का कहना है कि फिल्म में लारा दत्ता एक सरप्राइज पैकेज होंगी।
प्रभुदेवा ने बताया, "मैं फिल्म में लारा की परफॉरमेंस से प्रभावित हुआ हूं। वह एक सरप्राइज पैकेज हैं। वह कमाल की हैं। मैं फिलहाल उनके किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन हमने लारा के साथ फिल्म का अधिकांश हिस्सा फिल्मा लिया है। वह अपने काम में बहुत अच्छी हैं।"
'सिंह इज ब्लिंग' दो अक्टूबर को रिलीज हो रही है, जिसमें लारा के अलावा अक्षय कुमार, बिपाशा बसु एवं एमी जैक्सन हैं।
फिल्म में अक्षय और एमी के बीच की केमेस्ट्री के बारे में प्रभुदेवा ने कहा, "मैं जानता हूं कि यह एक असामान्य जोड़ी है. उनकी केमेस्ट्री बहुत बढ़िया है। रिलीज होने के बाद आप सभी इसे देखेंगे।"
Saturday, May 30, 2015 11:30 IST