Bollywood News


'दिल धड़कने दो' के साथ रिलीज होगा 'बजरंगी.' का पहला गाना

'दिल धड़कने दो' के साथ रिलीज होगा 'बजरंगी.' का पहला गाना
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का पहला गाना जोया अख्तर निर्देशित 'दिल धड़कने दो' फिल्म के साथ पांच जून को रिलीज होगा।

सलमान की 'बजरंगी भाईजान' का टीजर 28 मई को रिलीज हुआ। फिल्म के टीजर को पहले ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल चुकी है, अभी तक यह टीजर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

पहला गाना 'ले ले ले' दर्शकों को और रोमांचित कर सकता है।

'बजरंगी भाईजान' के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, "यह बहुत ही बेहतरीन गाना है। चूंकि 'दिल धड़कने दो' एक बड़ी फिल्म है, इसलिए हमने गाना इसके साथ रिलीज करने का फैसला किया।"

'बजरंगी भाईजान' का संगीत प्रीतम चक्रवर्ती ने दिया है। फिल्म में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अली कुली मिर्जा और दीप्ति नवल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म इस साल ईद के आसपास रिलीज होगी।

End of content

No more pages to load