यह खूबसूरत बॉलीवुड गायिका पहले से ही इंडस्ट्री के एक प्रतिभावान व्यक्ति के साथ शादीशुदा हैं। लेकिन इनकी शादी की जंजीरे मोहतरमा के दिल को बाँध कर रखने में कामयाब नहीं है, और इनका दिल किसी और पर आ गया है।
हाल ही में इस गायिका महोदया का दिल एक ऐसे व्यक्ति पर आ गया है जो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है। इन दोनों की मुलाक़ात हालिया एक पार्टी में हुई थी। एक और बात कि इस व्यक्ति की पहले से ही एक गर्लफ्रेंड भी है और इस गायिका के साथ बात-चीत से दोनों के बीच भी जंग छिड़ गई है।
एक सूत्र ने बताया, "शुरुआत में आपसी बातचीत के बाद वह लड़का तो यह बात भूल गया लेकिन ये गायिका महोदया नहीं भूली। उसने तुरंत इस व्यक्ति का नंबर लेने के लिए इधर उधर नंबर घुमाने शुरू कर दिए।"
जैसे ही उस व्यक्ति की गर्लफ्रेंड को इस बात की जानकारी मिली उसने तुरंत अपने बॉयफ्रेंड को आड़े हाथों लिया। सूत्र ने बताया कि इसके बाद बॉयफ्रेंड ने इस बात का दावा किया कि वह उस गायिका से दोस्ती बनाने में बिलकुल भी इच्छुक नहीं है।"
अब सुनने में आया है कि इन महाशय की गर्लफ्रेंड पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। क्योंकि इसका नतीजा ही उसके भविष्य का निर्णायक होगा।
हालाँकि गायिका इस इस व्यक्ति के साथ बात करना अभी भी बंद नही कर रही है। लेकिन अभी तक गायिका के पति को इस बारे में जानकारी नहीं है।
Tuesday, June 02, 2015 13:30 IST