कुछ समय से सलमान खान अपनी पूर्व-प्रेमिका कैटरीना कैफ को कुछ ज्यादा ही याद कर रहे हैं। जहाँ अपनी बहन अर्पिता की शादी में उन्होंने कैटरीना कैफ को कपूर के नाम से पुकारते हुए कहा था कि उन्होंने कैट को खान बनने का भी मौका दिया था। वहीं उन्होंने हाल ही में कश्मीर शूटिंग के दौरान भी कैट को याद किया। और एक बार फिर से सलमान ने जता दिया है कि उनके दिल में आज भी कैट के लिए जगह है।
दरअसल सलमान खान ने जब दुबई में हुए बॉलीवुड अवार्ड शो में हिस्सा लिया तो वहां उनसे एक सवाल पूछा गया। सवाल था कि उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा किस अभिनेत्री के साथ जमती है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बिना देर लगाए सिर्फ एक ही नाम लिया और वह था कैटरीना कैफ का। सलमान की जुबान से कैट का नाम सुनते ही वहां उपस्थित भीड़ ने ख़ुशी और जोश से चिल्लाना शुरू कर दिया।
वहीं हाल ही में भी जब सलमान कश्मीर में फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें कश्मीर की खूबसूरत वादियां देख कर कैट की याद आ गई थी। और उन्होंने अपनी इन भावनाओं को व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया था।
वहीं इस शो में सलमान ने करण जौहर द्वारा खुद को 'शुद्धि' से निकाल देने और उनकी जगह युवा कलाकार को जगह देने पर भी ताना मारा। सलमान ने कहा, "मैंने करण को कहा था कि मैं शुद्धि करना चाहता हूँ। उस वक्त करण ने कास्ट बदले जाने के बजाय कम बजट की शिकायत की थी। उसने मुझे फिल्म से निकाल दिया और मेरी जगह एक युवा अभिनेता को ले लिया।"
ऐसे में करण के पास सिर्फ मुंह फेर लेने के अलावा और कोई चारा नही था।
ओह! तो क्या आज भी कैट को चाहते हैं सलमान?
Wednesday, June 03, 2015 09:30 IST


