Bollywood News


राधिका ने 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' के निर्देशक को सराहा

राधिका ने 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' के निर्देशक को सराहा
बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कंगना रनौत अभिनीत 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' देखी। इसे देखने के बाद उन्होंने इसके निर्देशक आनंद एल. राय एवं पटकथा लेखक हिमांशु शर्मा की जमकर तारीफ की। राधिका का मानना है कि फिल्म में सभी कलाकारों की अदाकारी असाधारण रही। उन्हें लगता है कि वह इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकती कि फिल्म की इस जीत में लेखक-निर्देशक का बहुत बड़ा हाथ है।

राधिका ने कहा, "कंगना जबर्दस्त थीं। वास्तव में सभी कलाकारों ने कमाल की अदाकारी की। लेकिन इसकी कल्पना के लिए आनंद एल. राय और हिमांशु शर्मा को इसका श्रेय देना होगा। उस कल्पना के बिना फिल्म इतनी सफल नहीं होती।"

यही नहीं, राधिका ने फिल्म देखने के बाद आनंद एल. राय से मुलाकात भी की और उन्हें अपनी इस राय से अवगत कराया।

End of content

No more pages to load