पंजाबी अभिनेता और गायक गिप्पी ग्रेवाल भी अब फिल्म `सेकेण्ड हैण्ड हसबैंड` से बॉलीवुड में एंट्री कर रहें हैं। फिल्म में उनके साथ गोविंदा की लाड़ली टीना आहूजा भी नजर आएंगी।
निर्देशक समीप कांग द्वारा बनाई जा रही `सेकेण्ड हैण्ड हसबैंड` शादी और तलाक पर आधारित एक कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म का निर्माण अमलोक सिंह कर रहें हैं और उनका मानना है कि टीना और गिप्पी पैदाइशी कलाकार हैं। उन्हें यकीन है कि दोनों की यह लव-कैमिस्ट्री हिट साबित होगी।
फिल्म में धर्मेंद्र, रति अग्निहोत्री, रवि किशन, गीता बसरा, संजय मिश्रा और विजय राज भी नजर आएँगे। फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होगी।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvOGw2UHp4V3QtQjg=
देखें वीडियो: 3 जुलाई को 'सेकेण्ड हैण्ड हसबैंड' बनकर सिल्वर स्क्रीन पर होंगे गिप्पी
Thursday, June 04, 2015 19:30 IST


