Bollywood News


​मीडिया को सामने देख छूटे गिप्पी के पसीने?​

​मीडिया को सामने देख छूटे गिप्पी के पसीने?​
​पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ​'​सेकेंड हैंड हसबैंड​'​ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। वह इसके ट्रेलर लांच पर थोड़े घबराए नजर आए। उनका कहना है कि उन्हें 'कड़क' मीडिया से ​'​हिचक​'​ होती है।​

गिप्पी पंजाबी फिल्मोद्योग का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, `मुझसे बैक स्टेज कहा गया था कि 'यहां ज्यादा मत बोलना व जल्दी जवाब देना और अपना रास्ता नापना।' मुझसे कहा गया था कि यहां मीडिया कड़क है, इसलिए मैं यहां बोलने में थोड़ा हिचकिचा एवं घबरा रहा हूं।`​
​ ​'​सेकेंड हैंड हसबैंड​'​ से मशहूर अभिनेता गोविंदा की बेटी टीना आहुजा भी फिल्मों में कदम रख रही हैं। उन्होंने भी गिप्पी की तरह घबराहट की बात कही। उन्होंने कहा​, "मैं बहुत घबराई हुई हूं। मैंने सुना कि मीडिया बहुत सख्त है। मैं बोलने से पहले अच्छी तरह सोचने वाली हूं।​"​​

समीप कांग निर्देशित ​'​सेकेंड हैंड हसबैंड​'​ तीन जुलाई को रिलीज हो रही है। इसमें बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेद्र, गीता बसरा और विजय राज भी हैं।

End of content

No more pages to load