अतिसफल फिल्में देने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी का कहना है कि वह संजय दत्त पर बनने वाली फिल्म अगले साल शुरू करेंगे।
हिरानी ने यहां संवाददाताओं को बताया, ''मैं संजू (संजय) के जीवन पर बनने वाली फिल्म की पटकथा पर काम कर रहा हूं। हम इसे अगले साल शुरू करेंगे।''
फिल्म के कलाकारों के बारे में उन्होंने कहा, ''मैंने फिलहाल इसके कलाकारों के बारे में सोचा नहीं है। हम पटकथा लिख रहे हैं। एक बार पटकथा पूरी होने के बाद ही हम किरदारों की रूप-रेखा गढ़ने और इन्हें निभाने के लिए कौन सही रहेगा, यह तय कर पाएंगे।''
ऐसे कयास थे कि फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर निभाएंगे, लेकिन हिरानी ने इन्हें खारिज करते हुए कहा कि 'रणबीर ही वह इकलौते शख्स हैं, जिनसे मैंने इस फिल्म के बारे में बात की है।'
Saturday, June 06, 2015 10:30 IST