दरअसल ऋतिक ने अपने ट्वीट में जो शब्द लिखें हैं वह इस प्रकार हैं, "मणिपुर आदिवासियों द्वारा हमले में मारे गए 20 जवानों के परिवारों के प्रति मैं हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।"
ऋतिक ने ट्वीट किया-
My heartfelt condolences to d families of the 20 jawans killed in a mindless ambush by Manipur tribals. http://t.co/A91V4VnA1G salute.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 4, 2015
गौर किया जाए तो इस ट्वीट में ऋतिक ने उग्रवादियों की जगह 'आदिवासियों' शब्द का इस्तेमाल कर दिया है। जिसके बदले में उन्हें उनके प्रशंसकों की बेहद तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ गया है। हालाँकि ऋतिक को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो इसके लिए उन्होंने गलती को सुधारते हुए दूसरा ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट पर उन्हें कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया झेलनी पड़ रही है। इनमें से एक ट्वीट में संतोषा बिसेसर ने ट्वीट किया है, "मणिपुरी आदिवासियों द्वारा नहीं, मणिपुरी आतंकवादियों द्वारा। इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोग समझते हैं कि कलाकारों के पास सिर्फ सुन्दर चेहरा और शरीर होता है दिमाग नहीं।"
वहीं तेनजिंग एल ने ट्वीट किया है, "ऋतिक आप कितने लापरवाह इंसान हैं। आदिवासियों और आतंकवादियों के बीच के अंतर करना सीखो।
वलहैला वाइकिंग, "ऋतिक रोशन या तो पूरी तरह से मूर्ख है या असंवेदनशील!!! लड़के ये क्या एक गलत क़दम है .... !!
ऋतिक ने यह ट्वीट गुरुवार को आई उस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए किया था जिसमें बताया गया कि मणिपुरी आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले में 20 सैनिकों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए।