'हेट स्टोरी 2' फिल्म में अपनी भूमिका के लिए चर्चित अभिनेता जय भानुशाली का कहना है कि वह एक शरारती बच्चे थे।
जय ने यहां एक कॉलेज समारोह के मौके पर कहा, "मैं एक नटखट बच्चा था। मेरी कभी पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं थी। मैं हमेशा मस्ती करता रहता था। मैं ऐसा बच्चा था, जो दूसरे बच्चों के सिर पर चढ़ जाता और मस्ती करता।"
जय आज छोटे एवं बड़े दोनों पर्दे का चर्चित नाम हैं। छोटे पर्दे पर वह 'कयामत' और 'डांस इंडिया डांस' जैसे धारावाहिकों के लिए मशहूर हैं, जबकि फिल्मों में 'एक पहेली लीला' और 'देसी कट्टे' उनकी झोली में आईं।
जय ने बताया, "मैं जब स्कूल एवं कॉलेज में था, तो प्रधानाचार्य मुझे बाहर निकाल देतीं। लेकिन जब से अभिनेता बना हूं, वे मुझे कॉलेज में आमंत्रित करती हैं। तो अच्छा महसूस होता है।"
Monday, June 08, 2015 10:45 IST