'आशिकी 2' फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी का कहना है कि वह भविष्य में संभवत: एक बाल फिल्म बनाएं।
मोहित के आंगन में इस साल बेटी की किलकारियां गूंजी। उन्होंने यहां कहा, `हमारी फिल्मों में हमेशा हमारे जीवन के कुछ अंश होते हैं। मेरे ख्याल से हर चीज बदलाव लाती है। यदि मेरे पिता के निधन से मेरे जीवन में बदलाव आया तो मेरी बेटी के जन्म से भी मुझमें बदलाव आएगा। मैं संभवत: एक बाल फिल्म बनाऊंगा।`
उन्होंने कहा, `मैं जानता हूं कि अनुराग बासु 'जग्गा जासूस' फिल्म के जरिये यह काम कर रहे हैं। उन्हें अहसास हुआ कि उनके बच्चों ने उनकी अन्य फिल्मों की तुलना में उनकी 'बर्फी' को लेकर कैसी प्रतिक्रिया दी। इसलिए वह अपनी बेटियों के लिए यह फिल्म बना रहे हैं।`
मोहित इस वक्त अपने निर्देशन की अगली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' के प्रचार में व्यस्त हैं। यह 12 जून को रिलीज हो रही है। इसमें इरमान हाशमी, विद्या बालन एवं राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं।
Tuesday, June 09, 2015 14:32 IST