अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन पाकिस्तान की जेल में दम तोड़ने वाले भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर बनने वाली फिल्म में उनकी बहन दलबीर कौर सिंह की भूमिका निभाएंगी। वह संभवत: इसमें बिना मेकअप के नजर आएं।
फिल्म के निर्माता जीशान कादरी ने आईएएनएस को बताया, "उनके लुक को लेकर फिलहाल फैसला नहीं लिया है। हम किरदार की जरूरत के मुताबिक इसे तय करेंगे। रिसर्च डिपार्टमेंट इस पर बैठकर फैसला लेगा, लेकिन हां यह एक सच्ची कहानी है, इसलिए यह एक बिना मेकअप वाला लुक होगा।"
ऐश्वर्य फिल्म के लिए लुक टेस्ट जुलाई में देंगी। उमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में पंजाब में शुरू होगी। जीशान ने कहा, "हम फिल्म के कलाकारों से बहुत खुश हैं। भूमिका के साथ ऐश्वर्य से बेहतर न्याय कौन कर सकता है?"
Tuesday, June 09, 2015 16:30 IST