Bollywood News


एक दूसरे को देख मुँह ​फेर रही हैं कंगना और दीपिका?

एक दूसरे को देख मुँह ​फेर रही हैं कंगना और दीपिका?
बॉलीवुड की दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही फेमस है। जहाँ बॉलीवुड स्टार्स के बीच हुई दोस्ती हमेशा चर्चा का विषय रहती हैं वहीं उनके बीच की दुश्मनी भी हमेशा चर्चा का विषय रहती है। बॉलीवुड में अब एक और ऐसी ही प्रतिद्वंदिता पनप रही है दीपिका और कंगना रनोत के बीच।

​कंगना और दीपिका के बीच रिश्ते में अप एंड डाउन काफी समय से चल रहा है। कभी दोनों के बीच मन मुटाव की खबरें आती हैं तो कभी सुलह की। लेकिन अब लगता है कि दोनों के बीच सुलह नहीं होने वाली।

​खबर है कि दोनों हाल ही में फिल्म 'दिल धड़कने दो' ​की स्क्रीनिंग में पहुंची थी। लेकिन यहाँ दोनों ने एक दूसरे से बात करने के बजाय नजर अंदाज किया और एक दूसरे से बचती नजर आई। हालाँकि यह थियेटर बेहद छोटा था जिसमें दोनों एक साथ मौजूद थी ऐसा नहीं था कि दोनों यहाँ एक दूसरे को देख नहीं सकती थी। लेकिन बावजूद इसके दोनों ने एक दूसरे की तरफ देखा तक भी नहीं।

End of content

No more pages to load