बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' में जुरासिक पार्क के मालिक साइमन मसरानी की भूमिका निभा रहे हैं। वह कहते हैं कि इस पार्क का उद्देश्य सिर्फ कमाई नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करना भी है। एक सवाल के जबाव में इरफान ने कहा कि वह मसरानी के जोश एवं जुनून से प्रभावित हुए हैं।
इरफान ने एक बयान में कहा कि मसरानी एक व्यवसायी है। उसमें सदाचार की अनोखी भावना है। लेकिन उसके लिए जुरासिक वर्ल्ड सिर्फ कमाई करने की जगह नहीं है। वह जॉन हैमंड के सपने को पूरा करना चाहता है और मनोरंजन के जरिए आम लोगों को जागरूक करना चाहता है।
'जुरासिक वर्ल्ड' इस्ला नब्लर द्वीप की पृष्ठभूमि लिए हुए है। इसमें हॉलीवुड अभिनेता क्रिस प्रैट एवं ब्राइस डलास हावर्ड भी हैं। भारत में 'जुरासिक वर्ल्ड' गुरुवार को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में प्रदर्शित हो रही है।
Wednesday, June 10, 2015 19:30 IST