भारतीय ओलंपिक चैम्पियन मुक्केबाज एम. सी. मैरी कॉम की कहानी जल्द ही छोटे पर्दे पर एनिमेटेड टीवी धारावाहिक 'मैरी कॉम जूनियर' के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी। मैरी कॉम की जीवनी पर 'मैरी कॉम' नाम से फिल्म भी बन चुकी है। पुणे की स्क्रीन युग क्रीएशन प्राइवेट लिमिटेड ने मैरी कॉम के साथ देश की पहली सुपरहीरो वाली एनिमेटेड धारावाहिक के लिए करार किया है। एक बयान के अनुसार स्क्रीन युग और आदित्य हॉरिजोंस मिलकर धारावाहिक का निर्माण करेंगे।
मैरी कॉम के अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर कामयाबी के शिखर तक पहुंचने की दास्तां टीवी धारावाहिक के माध्यम से लड़कियों को अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा देगी। मैरी कॉम ने एक बयान में कहा कि मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है, जब लड़कियों की जिम्मेदारी ली जाए। मैं चाहती हूं कि लड़कियां आत्मविश्वासी और हिम्मती बनें।
यह धारावाहिक लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाएगा। वहीं मैरी कॉम का मानना है कि समाज में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर माता-पिता अपनी बेटियों को लड़ाई वाले खेल में नहीं डालना चाहते, लेकिन जिस तरह से आज आसपास आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, अभिभावकों की आंखे खुली हैं और इससे मदद मिलेगी।
Wednesday, June 10, 2015 10:29 IST