इन दिनों इरफ़ान खान हॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं और स्क्रीन पर छा गए हैं।
इरफान खान ने हाल ही में एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा, "स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म में काम करना मेरे लिए सपना था... मेरे लिए 'जुरासिक पार्क' आज तक की सबसे थ्रिलिंग फिल्म है... फिल्म का नया डायनोसॉर देखकर तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे... 'जुरासिक वर्ल्ड' यकीकन बहुत डेंजरस और फास्ट-पेस्ड है... मैं इस फिल्म के प्रीमियर में पेरिस जाऊंगा..."
अब से पहले 'अ माइटी हार्ट', 'स्लमडॉग मिलियनेयर', 'द अमेज़िंग स्पाइडरमैन' और 'लाइफ ऑफ पाई' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके इरफ़ान खान 'जुरासिक वर्ल्ड' के बाद एक बार फिर से अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'इन्फर्नो' में भी नजर आएँगे।
'जुरासिक वर्ल्ड' का डायनोसॉर देखकर रोंगटे खड़े हो गए थे: इरफान खान
Friday, June 12, 2015 14:30 IST


