वैश्विक ख्याति प्राप्त बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने अपनी मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म 'इंफर्नो' की टीम के साथ देखी।
'जुरासिक वर्ल्ड' मशहूर जुरासिक पार्क फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। इसमें इरफान जुरासिक पार्क के मालिक साइमन मसरानी की भूमिका निभा रहे हैं। भारत में यह 11 जून को रिलीज हो गई। फिल्म को समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इरफान (48) ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "बुडापेस्ट में 'इंफर्नो' की टीम के साथ 'जुरासिक वर्ल्ड' देखने एक सिनेमाघर आया हूं।"
इरफान के अलावा इसमें हॉलीवुड अभिनेता क्रिस प्रैट, ब्राइस डलास हावार्ड, विंसेंट डीओनोफ्रियो, ती सिंकिंस और निक रॉबिन्सन भी हैं। वहीं, रॉन हावर्ड निर्देशित 'इंफर्नो' में हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स के साथ फेलिसिटी जोन्स, ओमर सी और बेन फोस्टर भी होंगे।
Monday, June 15, 2015 11:07 IST