कंगना रनौत और इमरान खान की फिल्म 'कट्टी बट्टी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसी मौके पर कंगना मीडिया से रूबरू हुई। कंगना ने फिल्म की कहानी का ज़िक्र करते हुए कहा कि वह 'टाइम पास' रोमांस में यकीन रखती हैं।
फिल्म में कंगना ऐसी लड़की के किरदार में है जो प्यार में विश्वास नहीं करती बल्कि टाइम पास रोमांस में विश्वास करती है।
'कंगना और इमरान ने कल अपनी फिल्म 'कट्टी बट्टी' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इसी मौके पर कंगना ने कहा, "ये
लड़की फिल्म में इमरान खान के किरदार से यह तक कहती है कि वह उसके साथ 'टाइमपास' रोमांस के लिए तैयार है।"
कंगना ने कहा, "जब आप डेट करते हैं, शादी का ख्याल आपके दिमाग में नहीं होता क्योंकि आपमें उस रिश्ते की समझ नहीं होती। हालांकि मैं टाइमपास रोमांस के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"
कंगना ने कहा कि वह लिव इन रिलेशनशिप के विचार को लेकर बेहद खुले विचारों की है। अभिनेत्री ने साथ ही यह भी कहा कि वह यशराज प्रोडक्शंस की सलमान खान अभिनीत फिल्म 'सुलतान' में मुख्य रूप से तारीखों की समस्या के कारण काम नहीं कर पायीं।
Monday, June 15, 2015 13:30 IST