जानी मानी फिल्म निर्माता एकता कपूर का कहना है कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा 'नच बलिए 7' में निर्णायक की भूमिका नहीं छोड़ रही हैं और न ही वह किसी तरह के नखरे दिखा रही हैं।
एकता कपूर ने उन सभी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, जिनमें कहा गया था कि स्टार प्लस के रिएलिटी डांस शो 'नच बलिए 7' में प्रीति की जगह नए निर्णायक को शामिल किया जा रहा है।
एकता ने एक बयान में कहा, "प्रीति शुरुआत से ही इस शो के निर्णायक के रूप में हमें पसंद थी। उनके शो छोड़ने की खबर बकवास है। यह सब बस अफवाह है और इनमें कोई सच्चाई नहीं है।
आगे उन्होंने कहा, "प्रीति की दादी मां की सर्जरी है और इसे लेकर शो से कुछ दिनों तक अपनी अनुपस्थित के बारे में उन्होंने हमें पहले ही बता दिया था, ताकि हम उनकी अनुपस्थिति में रेमो के साथ शूटिंग की योजना बना लें।" साथ ही एकता ने कहा, "ये सारी खबरें झूठ हैं। 'नच बलिए 7' के निर्णायक शो के आखिर तक बने रहेंगे।"
'नच बलिए 7' में अभिनेत्री प्रीति जिंटा, कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोंजी और उपन्यासकार चेतन भगत निर्णायक की भूमिका में हैं।
Tuesday, June 16, 2015 14:30 IST