Bollywood News


बोले बच्चन, हर भारतीय हीरो है 'सुपरहीरो'!

बोले बच्चन, हर भारतीय हीरो है 'सुपरहीरो'!
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन पहली बार एक कार्टून में सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगे। उनका मानना है कि भारतीय फिल्मोद्योग का हर हीरो एक सुपरहीरो है।

आगामी कार्टून 'एस्ट्रा फोर्स' में एस्ट्रा नामक सुपरहीरो का लुक और आवाज अमिताभ से मिलता-जुलता है। यह कार्टून 2017 की शुरुआत में रिलीज होगा।

जवानी के दिनों में किसी सुपरहीरो की भूमिका का प्रस्ताव मिलने के सवाल पर महानायक ने बताया कि नहीं, लेकिन मेरा मानना है कि सभी भारतीय हीरो सुपरहीरो हैं। वे बहुत सी बातों का ख्याल रखते हैं। उनकी जिदगी में सर्वाधिक खूबसूरत महिलाएं आती हैं। वे एक वक्त में 50 से 60 खलनायकों से अकेले लड़ते हैं और गगनचुंबी इमारतों से छलांग मार देते हैं और उन्हें एक खरोंच तक नहीं आती। आप और क्या चाहते हैं?

'एस्ट्रा फोर्स' के लिए अमिताभ ने ग्राफिक इंडिया से हाथ मिलाया है। दिलचस्प बात यह है कि एस्ट्रा की दाढ़ी का स्टाइल बिग बी की दाढ़ी जैसा है। अमिताभ ने कहा कि एस्ट्रा मेरा हमउम्र है, इसलिए उसके चेहरे का लुक मेरे मौजूदा लुक जैसा है। मुझे बस थोड़ी अलौकिक शक्तियां दी जाएंगी। इसमें दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है। वे कहानी का हिस्सा हैं।

वह कहते हैं कि 'एस्ट्रा फोर्स' बच्चों के अनुकूल होगा। उन्होंने बताया कि हर बार एक समस्या पैदा होगी और जैसे आप मदद के लिए बैटमैन या सुपरमैन की राह देखते हैं, वे सुपरहीरो एस्ट्रो से मदद मांगेंगे। वे उनकी समस्याएं दूर करेगा। हम फिलहाल इसकी कहानियों पर काम कर रहे हैं। यह 52 कड़ियों वाला कार्टून होगा।

इसमें खलनायक की भूमिका के प्रश्न पर अमिताभ ने कहा कि इसमें एक खलनायक होगा। यह रचनात्मकता का हिस्सा है। हम कहानियां बनाएंगे। एनीमेशन एक लंबी प्रक्रिया है।

End of content

No more pages to load