यह एक व्यंगपूर्ण फिल्म है, जो बनारस की संस्कृति और बिगड़ती व्यवस्था और गाली-गलौज पर तीखा कटाक्ष करती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि बनारस जैसा पवित्र शहर जहाँ गंगा खुद विराजमान हैं वहां आज बिना गालियों के हर हर महादेव तक भी नहीं कहा जाता। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से बनारस जैसी पवित्र जगह का व्यवसायिकरण किया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल की हीरोइन छोटे पर्दे की सबसे लोकप्रिय बहत साक्षी तंवर हैं।
इस बार जो परिवार सनी देओल के बहुत बड़े प्रशंसक हैं वह परिवार के साथ मिलकर यह फिल्म नहीं देख पाएंगे। क्योंकि हमेशा शांत रहने वाले, नपी तुली बातें बोलने वाले और अपने डायलॉग्स के लिए तालियां बटोरने वाले सनी इस बार बेहद अलग रूप में नजर आ रहे हैं। इस बार वह डायलॉग्स कम और गालियां ज्यादा निकाल रहे हैं।
इन दोनों के अलावा रवि किशन, सौरभ शुक्ला, मुकेश तिवारी, राजेंद्र गुप्ता, मिथिलेश चतुर्वेदी जैसे मंझे हुए कलाकारों की भी मुख्य भूमिकाएं होंगी।
विनय तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी वर्ष अक्टूबर में रिलीज हो रही है। aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvQ0c3eGhYT1d1WU0=