सुपरस्टार सलमान खान के परिजनों की पहली फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड रखने वाली अभिनेत्री करीना कपूर स्वयं को खान परिवार के लिए 'सौभाग्यशाली' मानती हैं।
करीना ने 'बजंरगी भाईजान' के प्रचार से संबंधित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "उन्होंने (सलमान) जब मुझे अपने प्रोडक्शन (सलमान खान फिल्म्स) की पहली बॉलीवुड फिल्म में भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया, तो मैंने सोचा कि यह बढ़िया है।"
उन्होंने कहा, "अजीब बात है कि जब अलवीरा (सलमान की बहन) 'बॉडीगार्ड' में अतुल अग्निहोत्री के साथ निर्माता बनीं, तो मैं उस फिल्म में थी। जब अरबाज (सलमान के भाई) 'दबंग 2' से निर्देशक बनें, तो मैं इसके गाने फेवीकोल में थी। और सलमान के प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी मैं रहूंगी। तो हमारा रिकॉर्ड अच्छा है। मैं इससे इंकार नहीं करूंगी कि मैं उनके लिए सौभाग्यशाली हूं।"
Sunday, June 21, 2015 12:30 IST