फिल्मकार फैजल सैफ अभिनेता धनुष को काफी पसंद करते हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'फॉर एडल्ट्स ओनली' के लिए कभी धनुष से संपर्क नहीं किया। कहा जा रहा है कि फैजल यह फिल्म कई भाषाओं में बना रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय रिएलिटी स्टार किम कर्दाशियां वेस्ट फिल्म में मेहमान भूमिका निभा सकती हैं।
फैजल ने आईएएनएस को बताया, `धनुष बेहद शानदार अभिनेता हैं, इस बात में कोई दो राय नहीं है। लेकिन मैंने हमारी फिल्म के लिए उनसे संपर्क नहीं किया। हमने किम कर्दाशियां वेस्ट से फिल्म के लिए संपर्क किया है और सबकुछ ठीक रहा तो किम फिल्म में मेहमान भूमिका में नजर आएंगी।`
फैजल की इस घोषणा के बाद कि वह फिल्म में किसी तमिल सुपरस्टार को महत्वपूर्ण भूमिका में लेने की योजना बना रहे हैं, यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह तमिल अभिनेता धनुष हो सकते हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में बन रही है। दुबई की रहने वाली अभिनेत्री एंड्रिया डीसूजा को फिल्म की नायिका की भूमिका के लिए चुना गया है
Wednesday, June 24, 2015 09:30 IST