Bollywood News


'जज्बा' का ट्रेलर 15 अगस्त को

'जज्बा' का ट्रेलर 15 अगस्त को
प्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन की कमबैक फिल्म 'जज्बा' का ट्रेलर 15 अगस्त को जारी होगा। यह खुशखबरी इसके निर्देशक संजय गुप्ता ने ट्विटर पर साझा की। फिल्म में ऐश्वर्य के अलावा इरफान खान, अतुल अग्निहोत्री, जैकी श्रॉफ, चंदन रॉय सान्याल और शबाना आजमी भी हैं।

संजय ने ट्विटर पर लिखा, "'जज्बा' का पहला थिएट्रिकल ट्रेलर 15 अगस्त 2015 को जारी होगा।` फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी होने के करीब है। संजय ने इसके सबसे पेचीदा दृश्यों में से एक के फिल्मांकन को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की। उन्होंने लिखा, `आज महिलाओं के साथ फुर्सत से बैठा हुआ हूं। कल और परसों हमने शबाना और ए.आर.बी (ऐश्वर्य राय बच्चन) के साथ 'जज्बा' के सबसे मुश्किल दृश्यों की शूटिंग की।"

नौ अक्टूबर को रिलीज होने जा रही यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म 'सेवन डेज' का आधिकारिक रीमेक है। इसकी पहली झलकी काफी चर्चाओं में रही है। इसका पहला पोस्टर साल की शुरुआत में 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में लांच हुआ था।

End of content

No more pages to load