Bollywood News


सलमान की 'सुल्तान' का सफर पंजाब में शुरू

सलमान की 'सुल्तान' का सफर पंजाब में शुरू
निर्देशक अली अब्बास जफर ने सुपरस्टार सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' के लिए पंजाब की उड़ान भरी है। जफर ने यह खबर ट्विटर पर साझा की। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।

जफर ने ट्विटर पर लिखा, "बिस्मिल्लाह। मनकपुर शाह दरगाह पर। पंजाब। 'सुल्तान' का सफर शुरू।"

'सुल्तान' को यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले आदित्य चोपड़ा बना रहे हैं। फिल्म एक कुश्तीबाज के जीवन पर आधारित बताई गई है और इसमें सलमान कुश्तीबाज के अवतार में नजर आएंगे। सलमान की जोड़ीदार की घोषणा अभी नहीं हुई है।

'सुल्तान' की शूटिंग नवंबर में शुरू होनी है। इसकी रिलीज के दिन की घोषणा हो चुकी है। यह 2016 की ईद पर रिलीज होगी।

सलमान के प्रशंसकों को फिलहाल उनकी नई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की रिलीज का इंतजार है। जो कि इस ईद पर रिलीज हो रही है।

End of content

No more pages to load