Bollywood News


2016 के बाद 2017 की ईद भी सलमान के नाम!

2016 के बाद 2017 की ईद भी सलमान के नाम!
हाल ही में यश राज बैनर्स द्वारा सलमान खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' की रिलीज़ के लिए 2016 की ईद का समय तय किया है तो उसके बाद खबर है कि सलमान खान के नाम 2017 तक की ईद भी बुक कर ली गई है।

ख़बर है कि फ़िल्म 'दबंग-3' के लिए 2017 की ईद भी सलमान ख़ान के नाम उन्हीं के भाई अरबाज़ खान द्वारा बुक किया जा चुका है। हम सब जानते हैं कि ईद का त्योहार सलमान ख़ान के लिए काफ़ी लकी है और जब जब सलमान की फ़िल्म ईद के मौक़े पर रिलीज़ हुई है, तब तब फ़िल्म सुपर हिट हुई।


इस साल ईद पर सलमान की फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज़ होने जा रही है। 2016 की ईद भी सलमान के नाम बुक हो चुकी है। 2016 में सलमान ख़ान की फ़िल्म 'सुल्तान' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी और अब 2017 की ईद की तैयारी अरबाज़ ख़ान ने शुरू कर दी है। हालांकि, 'दबंग-3' अभी अपने शुरुआती दौर में है, जिसकी केवल घोषणा हुई है।

अभी कहानी भी नहीं लिखी गई है, मगर निर्माता अरबाज़ खान ने पहले ही 2017 की ईद पर क़ब्ज़ा करने की इच्छा जता दी है।

End of content

No more pages to load