अभिषेक के बॉलीवुड में 15 साल पूरे, बधाइयों का तांता

Wednesday, July 01, 2015 21:30 IST
By Santa Banta News Network
अभिनेता अभिषेक बच्चन को 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखे 15 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने इस सफर में बेशुमार सहयोग देने के लिए अपने परिवार और प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।

अभिषेक (39) को भले अपने पिता अमिताभ बच्चन जितनी सफलता न मिली हो, लेकिन उन्होंने 'बंटी और बबली', 'गुरु', 'पा' और 'दोस्ताना' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया।

उन्होंने सिनेजगत में 15 साल पूरे होने की बात ट्विटर पर लिखी। उन्होंने लिखा, "मुझे आज फिल्मोद्योग में 15 साल पूरे हो गए। प्यार तथा सहयोग के लिए आप सभी का शुक्रिया। आप लोग मेरी प्रेरणा और चलते रहने की वजह हैं। ए.बी. के 15 साल।"

अभिषेक की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' का निर्देशन जे.पी. दत्ता ने किया। इसी फिल्म से करीना कपूर ने भी अपनी पारी शुरू की।

अभिषेक ने फिल्म के कलाकारों और कर्मियों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "2000 में इसी दिन मेरी पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' रिलीज हुई। 30.6.2000। एबी के 15 साल। धन्यवाद जे.पी. साहब, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी अन्ना और बाकी सभी कलाकार तथा सहकर्मी। अगर आप सब नहीं होते, तो मैं यहां नहीं पहुंचता।"

उनके इस खास दिन पर करण जौहर ने लिखा, "ए.बी. अभी कई और दशक तुम्हारे नाम होने हैं। ढेर सारा प्यार।"

-अनुपम खेर : बधाइयां। मुझे आज भी मेरे साथ 'रिफ्यूजी' की शूटिंग का तुम्हारा पहला दिन याद है। तुमने एक लंबा रास्ता तय किया है। जय हो।

-सोफी चौधरी : बधाई हो। आपके पास आपकी मनपसंद चीजें करने के लिए कई और साल हैं।

-बाबा सहगल : 15 साल पूरे होने पर बधाइयां। भगवान करे कि आप और 'हैप्पी न्यू ईयर' दें।

-उदय चोपड़ा : 15 साल! बधाई हो।
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025