रिधिमा ने बॉलीवुड प्लान के बारे में पूछने पर आईएएनएस को बताया, "मैं स्वयं को शारीरिक रूप से चुनौती देना चाहूंगी और भविष्य में एक्शन फिल्म करना चाहूंगी। लेकिन फिलहाल शायद और देसी रोल करूं।"
'दिल धड़कने दो' में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, शेफाली शाह, अनुष्का शर्मा, राहुल बोस और जरीना वहाब जैसे चíचत कलाकार हैं।
रिधिमा कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों से काफी प्रभावित हुई हैं।
उन्होंने कहा, "मेरी प्रेरणा प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत हैं, क्योंकि वे हवा का रुख बदलने वाली अभिनेत्री हैं। फिल्म जगत की युवा फिल्मनिर्माता होने की वजह से अनुष्का शर्मा और तब्बू अपनी दमदार अदाकारी तथा काम करने के अंतर्राष्ट्रीय तरीके की वजह से मेरी प्रेरणा हैं।"