Bollywood News


फिल्मों में अपना व्यक्तिगत मत नहीं थोपता : हासन

फिल्मों में अपना व्यक्तिगत मत नहीं थोपता : हासन
सुपरस्टार कमल हासन का कहना है कि वह अपनी फिल्मों में अपना व्यक्तिगत मत नहीं थोपना चाहते, लेकिन यदि बहुत जरूरी हो तो एक सीमित सीमा के अंदर यह करते हैं।

हासन की फिल्म 'पापनाशम' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में आ रही है। हासन ने आईएएनएस को बताया, "जब से 'पापनाशम' के प्रोमो जारी हुए हैं, मुझसे यही पूछा जा रहा है कि नास्तिक होने के बावजूद मैं अपने किरदार में विभूति के साथ क्यों दिख रहा हूं। मैं मानता हूं कि नास्तिक हूं, लेकिन मेरे विचार मेरी फिल्मों से अलग हैं।"


हासन ने कहा, "यदि मुझे अपने व्यक्तिगत विचार अपनी फिल्मों में शामिल करने पड़े, तब भी मैं यह बेहद सीमित सीमा में करूंगा।" उन्होंने कहा कि पर्दे पर कभी जाति व्यवस्था को महिमामंडित नहीं किया।

'पापनाशम' ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म 'दृश्यम' की तमिल रीमेक है, जिसमें हासन एक केबल ऑपरेटर बने हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान के बारे में है, जो बाहरी तत्वों से अपने परिवार की रक्षा करता है।

End of content

No more pages to load