इन दिनों गायन रियलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर' में बतौर निर्णायक नजर आ रहीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को उनकी अभिनेत्री मां पूनम सिन्हा ने अचानक इसके सेट पर पहुंचकर चौंका दिया।
एक सूत्र के अनुसार, पूनम शो के प्रतिभागियों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं, इसलिए उन्होंने उन्हें वहां अचानक पहुंचकर चौंकाने का फैसला किया।
सूत्र ने एक बयान में कहा, "पूनमजी को 'इंडियन आइडल जूनियर' अच्छा लगता है और वह शुरुआत से इसके प्रतिभागियों को देखती आ रही हैं. रविवार (पांच जुलाई) एलिमिनेशन राउंड था, इसलिए वह उन सबसे मिलना और उनके साथ कुछ समय बिताना चाहती थीं. वह अपनी बेटी सोनाक्षी को भी चौंकाना चाहती थीं।"
सोनाक्षी के अलावा संगीतकार विशाल ददलानी और सलीम मर्चेट इसके निर्णायक हैं।
मम्मी पूनम ने 'इंडियन आइडल जूनियर' में सोनाक्षी को चौंकाया
Wednesday, July 08, 2015 20:30 IST


