हेमा ने हादसे के लिए बच्ची के पिता को जिम्मेदार ठहराया

Thursday, July 09, 2015 18:30 IST
By Santa Banta News Network
फिल्म अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के दौसा जिले में बीते सप्ताह अपनी कार दुर्घटना के लिए उस बच्ची के पिता को जिम्मेदार ठहराया है, जिसकी हादसे में मौत हो गई। उन्होंने इस बारे में बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा।

हेमा (66) ने ट्विटर पर लिखा, "काश! बच्ची के पिता ने यातायात नियमों का पालन किया होता, तो यह हादसा टल सकता था और एक नन्ही जान बच सकती थी।"

उन्होंने लिखा, "मेरा दिल दुर्घटना में बेवजह मारी गई उस बच्ची के लिए रोता है और उसके परिजनों के लिए दुखी है।"

पिता को दोषी ठहराए जाने से खफा मृतक बच्ची की मां शिखा खंडेलवाल के अंकल बी.के.गुप्ता ने हेमा के लिए कई सवाल खड़े कर दिए।

बी.के. गुप्ता ने आईएएनएस को बताया, "हमें समझ नहीं आ रहा है कि हेमा मालिनी छह दिन बाद इस मामले को क्यों उठा रही हैं। इतने दिनों से वह कहां थीं? दुर्घटना दो जुलाई को हुई थी। अब दोबारा क्यों इस मामले को उठाया जा रहा है?"

उन्होंने अभिनेत्री के उस दावे को भी गलत बताया, जिसके अनुसार, उनकी तेज रफ्तार मर्सिडीज और परिवार की ऑल्टो कार में टक्कर बच्ची के पिता द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने की वजह से हुई।

गुप्ता ने कहा, "कार ने इंडीकेटर दिया था और उसके बाद मुड़ी थी। हमारे परिवार वाले सही से गाड़ी चला रहे थे।"

उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी अपने शुरुआती बयान से पीछे हट रही हैं।

उन्होंने कहा, "हमें नहीं मालूम कि वह बयान से क्यों मुकर रही हैं।"

हेमा ने तीन जुलाई को इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया था और कहा था कि उन्हें मासूम बच्ची की मौत से बेहद दुख पहुंचा है।

उल्लेखनीय है कि दो जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 पर हेमा मालिनी की कार की विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से टक्कर हो गई थी, जिसमें उन्हें काफी चोट आई। वहीं, दूसरी कार में बैठी एक बच्ची की मौत हो गई। कार हेमा का चालक महेश ठाकुर चला रहा था। महेश को तीन जुलाई को तेजी और लापरवाही से कार चलाकर जान लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025