Bollywood News


ऋतिक को सिल्वेस्टर से मिली 'सशक्त' बनने की प्रेरणा

ऋतिक को सिल्वेस्टर से मिली 'सशक्त' बनने की प्रेरणा
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने मशहूर हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलोन को उनके 69वें जन्मदिन पर बधाई दी। वह कहते हैं कि उन्हें अपने जीवन के सभी चरणों में 'सशक्त' रहने की प्रेरणा सिल्वेस्टर से ही मिली।

ऋतिक ने मंगलवार सुबह ट्विटर पर लिखा, "आज सिल्वेस्टर स्टेलोन का जन्मदिन भी है, जिन्होंने मुझ दुबले-पतले को एक दिन 'सशक्त' बनने की प्रेरणा दी। उनका तहेदिल से शुक्रिया अदा नहीं कर सकता। हैप्पी बर्थडे।"

सिल्वेस्टर का जन्मदिन छह जुलाई को होता है।


ऋतिक से पूर्व सुपरस्टार सलमान खान भी सिल्वेस्टर के प्रति अपना आदर भाव जाहिर कर चुके हैं। सलमान ने उन्हें उनका हीरो बताया। सलमान ने ट्विटर पर मौजूद अपने 1.20 करोड़ प्रशंसकों से कहा था कि वह सिल्वेस्टर को फॉलो करें।

ऋतिक इस वक्त आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनकी जोड़ीदार नवोदित अभिनेत्री पूजा हेगड़े हैं। यह पूजा की पहली फिल्म है।

End of content

No more pages to load