अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक इस पर इस्लामाबाद और कराची में पहले ही कैंची चल चुकी है, लेकिन इसकी किस्मत का फैसला इस पर निर्भर करता है कि लाहौर सेंसर बोर्ड इसे मंजूरी देगा या नहीं।
फिल्म वितरण कंपनी 'एवरेडी पिक्चर्स' के मुख्य कार्यकारी सतीश आनंद ने इस्लामाबाद और कराची में सेंसर बोर्ड की ओर से रखी गई फिल्म की स्क्रीनिंग को 'नियमित' प्रक्रिया बताया।
उन्होंने कहा कि 'बजरंगी भाईजान' की सेंसरिंग प्रक्रिया अन्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म की सेंसरिंग प्रक्रिया की जैसी ही थी।
'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने पाकिस्तान के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष मोबशीर हसन के हवाले से कहा, 'सीबीएफसी ने 'बजरंगी भाईजान' को ईद पर रिलीज होने की इजाजत दे दी है, लेकिन कुछ कट के साथ।'
कबीर खान निर्देशित यह फिल्म भारत में ईद से एक दिन पहले यानी 17 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।