Bollywood News


सलमान का बोलकर फिल्म का प्रचार करने में यकीन

सलमान का बोलकर फिल्म का प्रचार करने में यकीन
सुपरस्टार सलमान खान फिल्म के प्रचार के लिए रणनीति बनाने की बजाय टेलीविजन चैनलों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाकर उसका प्रचार करने में यकीन रखते हैं। सलमान (49) ने फिल्म मार्केटिंग से संबंधित अपने ये विचार यहां मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म "बजरंगी भाई" के प्रचार से जु़डे एक कार्यक्रम में व्यक्त किए।

उन्होंने कहा, "हमारी तरफ से कोई रणनीति नहीं होती। फिल्म की टीम हमें प्रचार करने जाने के लिए कहती है और हम यह करते हैं। पहले सिर्फ ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) और दूरदर्शन था, तो फिल्म का प्रचार करना आसान था। प्रचार करने में महज एक घंटा लगता था।" सलमान ने यहां संवाददाताओं को बताया, "लेकिन अब कई चैनल तथा अखबार हैं। यदि एक को भी छो़डते हैं तो वे नकारात्मक खबरें दिखाने लगते हैं। इसलिए हम हर जगह जाने तथा फिल्म और इसकी कहानी के बारे में लोगों को बताने की कोशिश करते हैं।" "बजरंगी भाईजान" 17 जुलाई को रिलीज हो रही है।

End of content

No more pages to load