संवाददाता सम्मेलन में फिल्म के निर्माता सलमान खान, फिल्मकार सुभाष घई और निर्देशक निखिल आडवाणी भी मौजूद थे। सूरज जैसे ही आतिया के साथ मंच पर पहुंचे, वह सबसे पहले सलमान के गले लगे और यही वह पल था जब वह भावनाओं पर काबू नहीं पा सके और रो पड़े।
सूरज ने कहा, `यह फिल्म मेरा सपना है। मैंने यहां बहुत से लोगों को देखा है, जो हीरो बनना चाहते हैं, जो मुझसे ज्यादा अच्छे दिखते हैं, मुझसे ज्यादा प्रतिभावान हैं, फिर भी अपने उद्देश्य (अभिनेता बनने) में सफल नहीं हो पाते। लेकिन मैंने यह कर दिखाया।`
यह पूछे जाने पर कि वह अभिनेता क्यों बनना चाहते थे, सूरज ने कहा, `एक कामयाब अभिनेता अच्छी जिंदगी जीता है और चूंकि मेरे माता-पिता (आदित्य पंचोली, जरीना वहाब) भी अभिनय जगत से हैं, इसलिए अभिनय मेरे खून में है। हिन्दी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ और जब 20-21 साल का हुआ तो मां को लगा कि बड़ा होकर मैं अभिनेता बनूं।`
सलमान खान फिल्म्स के बैनल तले बनी 'हीरो' 11 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है।